
♦ लेखनी व वक्तृता में राठौर की प्रतिभा अनुकरणीय-के पी यादव
♦ राठौर ने अपनी लगन के सहारे बनाई खास पहचान-प्रो जवाहर

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : दिल्ली के विज्ञान भवन में 20-23 फ़रवरी को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भारतीय छात्र संसद में मीडिया सेल के सदस्य के रूप में सफल भागीदारी देकर लौटे बीएनएमयू के इतिहास विषय के शोधार्थी हर्ष वर्धन सिंह राठौर का अम्बेडकर छात्रावास में बुके व अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया गया।
मौके पर प्रेस कांफ्रेंस कर उनके दौरे और उपलब्धि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मौजूद टी पी कॉलेज के प्राचार्य प्रो के पी यादव ने कहा कि राठौर की प्रतिभा जिले और सूबे तक ही सीमित नहीं है बल्कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लेखनी व वक्तृता में निरन्तर मिल रही सफलता यह बताती है कि भविष्य में ये और भी आगे जाएंगे। भारतीय छात्र संसद में भाग लेना गौरव की बात होता है ऐसे में आयोजन के मीडिया सेल का सदस्य की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलना बड़ी उपलब्धि है। टी पी कॉलेज को इस बात का हमेशा गर्व रहेगा की राठौर लंबे समय तक कॉलेज के छात्र रहे हैं। वर्तमान पीढ़ी को राठौर से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
देखें वीडियो :
बीएनएमयू के पीआरओ डॉ सुधांशु शेखर ने इस मौके पर कहा कि मधेपुरा में रहकर लगातार जिले से लेकर बड़े बड़े मंचों पर राठौर को मिल रही सफलता इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। राठौर निकट भविष्य में और आगे जाएंगे और अपने क्षेत्र में एक स्थापित प्रतिभा बनेंगे ऐसा विश्वास है। बीएनएमयू बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललन साहनी ने ने राठौर को बधाई देते हुए कहा कि भारत के कई बड़े बड़े मंचों पर राठौर की प्रतिभा जिले और सूबे का मान बढ़ाते रहे हैं इनकी प्रतिभा का लाभ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिले ।
सम्मान समारोह में मौजूद शिक्षक रहे राठौर के पिता तेज प्रताप सिंह ने कहा कि शुरुआती समय से ही राठौर की सोच अलग रही वक्तृता, साहित्य व छात्र राजनीति सहित अन्य विधाओं में राष्ट्रीय स्तर लगातार मिलती उसकी सफलता समाज के साथ साथ परिवार के लिए भी गौरव की बात है।
