
स्थानीय संपादक
भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर राऊड़ी हीरो प्रेम सिंह ने अपनी पहली फिल्म पंगेबाज से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रेम सिंह की फिल्म ‘पंगेबाज’ को लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म पंगेबाज में प्रेम सिंह अपने अभिनय से इन दिनों सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म पंगेबाज में प्रेम सिंह और सिनेतारिका तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन की बात की जाय तो फिल्म में एक्शन और मारधाड काफी जबरदस्त है।
ग़ौरतलब है कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पंगेबाज से प्रेम सिंह राऊडी हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री कर दिये हैं। उनकी नायिका सिनेतारिका तनु श्री हैं। फ़िल्म के स्पेशल सांग में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे दर्शकों का मन मोह रही है। उनके साथ प्रेम सिंह गाने में ताल में ताल मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता का भी जलवा लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। प्रेम सिंह की फिल्म पंगेबाज का जलवा सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। आज कल जिस तरह से भोजपुरी फिल्म देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से मुंह मोड़ रहे हैं, वहीं फिल्म पंगेबाज देखने के लिए काफी तादाद में लोग आ रहे हैं और हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि पंगेबाज प्रेम सिंह हिट हैं बॉस।
