

संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत स्थित मदरसा जामिया मजीदया दारूल कुरआन परिसर में शुक्रवार से आयोजित दो रोजा इस्लाह-ए-मुआशरा जलसा शनिवार को दुआ के साथ समापन हुआ। जलसा में मौलाना नुरुल्लाह कासमी के द्वारा देश की सलामती एवं अमन-चैन की दुआ मांगी गई ।
आयोजित जलसा में पहले दिन शुक्रवार की संध्या हुई तकरीर में उलेमाओ ने लोगों को समाज में सदभाव के साथ अमन चैन की बूनियाद पर जीवन जीने की नसीहत दी , साथ ही समाजिक कुरीतियों से दूर रहकर बच्चों को तालिम देने पर जोड़ दिया गया । दुआ पूर्व मदरसा निर्माण के लिए लोगों से मदद की अपील करते हुए इल्म की अहमियत पर प्रकाश डाला गया।
