

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रमों के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान सामग्री की सजावट की गई। इस दौरान छात्रों ने मॉडल,चार्ट सहित अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी कर कार्यक्रम में आए अतिथियों को विज्ञान सामग्री से परिचय कराया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का अनीता सिंह एवं अदिती सिंह ने स्वागत गान गा कर स्वागत किया गया।
