

ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब
लुधियाना/पंजाब : लुधियाना सांई विध्या मन्दिर स्कूल फरीद नगर बसती जोधेवाल में 9 वीं कक्षा के छात्रों-छात्राओं नें 10 वीं कक्षा के छात्रों को विदायगी पार्टी दी । विधार्थियों नें स्कूल के डायरैक्टर रनजीव नागपाल व प्रिंसीपल अर्पणा नागपाल व जगीरपुर स्कूल के प्रिंसीपल शुरेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा कि अध्यापकगण समाज वो आईना है जिसको देखकर हमें आगे की प्रेरणा मिलती है ।
