दरभंगा : फाइलेरिया रोगी की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने मरीजों के खून की जाँच की

Spread the news

विज्ञापन
ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहें फाइलेरिया रोगी की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग कि टीम के द्वारा ब्लड सैम्पल लेकर उसे जाँच के लिए जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा है। शुक्रवार की रात को शहर के वार्ड नंबर 3 बेला इलाके में 252 लोगों का ब्लड सैम्पल लेकर फाइलेरिया जाँच के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया। मौके पर स्थानिय वार्ड पार्षद देवकी देवी ने भी अपना जाँच कराई।

विज्ञापन

इस मौके पर फाइलेरिया जाँच टीम मे शामिल मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने बताया की इस रोग से ग्रसित मरीजों की खोज के लिए रात्रि के समय ही व्यक्तियों के खून के नमूने एकत्रित किए जाते हैं क्युंकी इसके परजीवी रात में ही सकिय होते है। फाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें निशुल्क दवा व इलाज कराया जाएगा। समय पर इसका इलाज नही होने से मरीजो के पैरो में सूजन हाथी पाँव और हाइड्रोसिल (अंडकोष का सूजन) महिलाओं में स्तन में सूजन के रुप में समस्या आने लगती है।

 इस अवसर पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद, फाइलेरिया कर्मी नन्द कुमार झा, सतीश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।


Spread the news