दरभंगा : 23 फरवरी को भारत बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : 19 फरवरी 2020 को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान के अध्यक्षता में नीम चौक एवं करमगंज समुदायिक भवन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भीम आर्मी प्रमुख भाई चंद्रशेखर आजाद के द्वारा संपूर्ण भारत बंद का आहवाहन किया गया गया है।

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भोला पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण पर हमला करना और रिजर्वेशन में प्रमोशन को खारिज किए जाने के विरोध एवं CAA.NRC & NPR के विरोध में 23 फरवरी को भारत बंद किया जाएगा। उन्होंने सभी संगठन पार्टी के लोगों (भाजपा छोड़कर सभी पार्टी) को एवं संगठन को इस भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन में प्रमोशन को केंद्र सरकार नवी अनुसूची में डालें और एनपीआर एवं सीएए को वापस ले। पूर्व वार्ड पार्षद नफीस उल हक रिंकू ने कहा कि 23 फरवरी को भारत बंद सफल बनाएं और सभी आंदोलनकारियों से अनुरोध किया गया कि अपने अपने क्षेत्र मे शांतिपूर्वक बंद कर भारत बंद को सफल बनाएं।

सभा में उपस्थित ज्ञानंद पासवान, भीम आर्मी जिला सचिव मुरारी लाल, चंदन आजाद,कुश कुमार, मयंक यादव, जनक पासवान, संदीप चौधरी, नियाज अहमद, अर्शी अंसारी, इकराम अली, रजाउल्लाह अंसारी, वाजिदी साहब, अकरम सिद्दीकी, आरजू अमानुल्लाह अंसारी, रियाज खान कादरी, गोपाल एवं पप्पू खान उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School