मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय के काशीपुर स्थित बीआर आक्सफार्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षकों के बीच एक दिवसीय कक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। भारती भवन पब्लीशर्स एंड डिस्टूब्यूटर्स के द्वारा जिले में पहली बार क्लास रूम मैनेजमेन्ट (कक्षा प्रबंधन) का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डा. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्टपति पुरूस्कार प्राप्त डा. गोमती रामण ने कक्षा में छात्र और शिक्षकों के बीच के संबंध को परिभाषित करते बताया कि कक्षा कक्ष का माहौल इतना सहज और सौहार्दपूर्ण होना चाहिए कि बच्चे बिना किसी झिझक के अपनी समस्या शिक्षकों के सामने रख सके। बच्चों की प्रवृती हमेशा जिज्ञासु रही हैं। शिक्षा के बहुआयामी स्वरूप के मद्देनजर इन्हे सिर्फ सूचना नही ज्ञान की आवश्यकता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए अभिभावक और समाज की भूमिका निभाना चाहिए।
वही स्कूल के निदेशक डा. मानव भारती ने बताया कि भारती भवन जैसे नामचीन प्रकाशन समूह ने शिक्षक के लिए जिले में पहली बार शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया। का
र्यशाला का नेतृत्व सेल्स मैनेजर राजेश प्रसाद, रामनिवास सिंह, कुमार गौविन्द ने किया। प्रशिक्षु के रूप में डा. मौसम कुमारी, ई. अभिजीत आनंद, मनोज कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, गोपाल वर्मा, अलोक भट्टाचार्य, धीरज वर्मा, अमन ठाकुर, पद्दा रस्तोगी, अल्का रानी, रचना राज, निधी महेश्वरी, प्रीति साह, रोशनी जायसवाल, जया रानी, गुंजन कुमारी मौजूद थे।