मधेपुरा : केजरीवाल की काम की राजनीति  को जनता ने किया राजतिलक-राठौर

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत पर ए आई एस एफ ने बधाई देते हुए काम की राजनीति का जीत बताया। वाम छात्र संगठन ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश की राजधानी में आप पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत ने साबित किया कि जनता ने जुमलों की सरकार को  पूरी तरह से नकार दिया है। जनता को जुमला और जाति और धर्म की राजनीति करने वाली नहीं बल्कि काम करने वाली सरकार पसंद है।

राठौर ने कहा कि एनआरसी,  एनपीआर,  सीएए की बांटने वाली केंद्र सरकार की नीति को भी जनता ने करारा जवाब दिया है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के काम को सही सम्मान दिया जिन्होंने जाति धर्म की राजनीति के बजाय शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित पानी व बिजली जैसे जनसरोकार के मुद्दों पर काम किया। राठौर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के काम और मिली प्रचंड बहुमत से विपक्ष को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  बीजेपी ने अगर अपनी नीति में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह और भी झटके जात – पात व धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी को झेलना पड़ेगा।


Spread the news
Sark International School