मधेपुरा : राणी सती दादी मंदिर से निकली शोभायात्रा

Spread the news

विज्ञापन

पुरैनी मुख्यालय बाजार में मारवाड़ी समाज की ओर से राणी सती दादी मंदिर की प्रथम स्थापना वर्ष पर निकला शोभा यात्रा

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित मारवाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में बीते वर्ष स्थापित की गई रानी सती दादी के मंदिर स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पुरैनी मारवाड़ी समाज के द्वारा हम दादी वाले है के बैनर तले प्रथम स्थापना महोत्सव के रूप में मनाया गया साथ ही धुमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी ।

सोमवार को आयोजित शोभायात्रा को मारवाड़ी शिव मंदिर से प्रारंभ कर, पुरैनी थाना होते हुए समाज कल्याण चौक के रास्ते, पुरंधर नाथ मंदिर के निकट से मुख्य बाजार होते हुए पुनः मारवाड़ी शिव मंदिर तक लाया गया।इस विशाल शोभायात्रा में रानी सती दादी की आकर्षक झांकी भी निकाली गयी थी। आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा शोभा यात्रा के उपरांत मारवाड़ी शिव मंदिर परिसर में आम लोगों के लिए भंडारे का प्रावधान किया गया था।

शोभा यात्रा के दौरान मौके पर श्रवण सुल्तानिया, बब्लु केडिया, वसंत सुल्तानिया, नारायण चौधरी,कौशल सुल्तानिया,मनोज केडिया, महेश सुल्तानिया,बजरंग सुल्तानियां, शुभम सुल्तानिया, मौसम चौधरी, आयुष केडिया, रितेश केडिया, सिंटू केडिया, सज्जन केडिया, सुभाष अग्रवाल, सुशील सुल्तानिया, राजू अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, महेश केजरीवाल, रमेश केजरीवाल, मोहित केजरीवाल,अशोक महाराज, पंकज जैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।


Spread the news