

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पर लगातार 18 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार लोकतांत्रिक संघर्ष का नया अध्याय लिख रहा है। जिले के इतिहास में पहली बार सैकड़ों की संख्या में औरतें अहिंसा के पर्याय धरना को लगातार अपनी मांगों के साथ मजबूती दे रही हैं।
शुक्रवार को देर शाम धरना को वैचारिक समर्थन देने पहुंचे प्रो ललन साहनी ने उपस्थित भीड़ को संबोधित किया । अपने संबोधन में प्रो साहनी ने कहा कि जिले के शाहीनबाग के रूप में स्थापित हो चुका अनिश्चितकालीन धरना हर दिन एक नया अध्याय लिख रहा है। आधी आबादी का संघर्ष मजबूती को लगातार प्रभावी हो रहा है। सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक आंदोलन की सबसे प्रभावी तस्वीर उभर कर सामने आ रही है जो इस बात का प्रमाण है यहां के लोग अपने हक और अधिकार के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज जगा है तब तक कोई भी सरकार उसे गुमराह नहीं कर सकती ।
