सुपौल : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महद्दीपुर में लाखों की चोरी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महद्दीपुर में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों  द्वारा विद्यालय कार्यालय सहित उच्य विद्यालय के स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर लाखों की सरकारी सम्पति पर हांथ साफ किया गया  ।
जानकारी अनुसार विद्यालय का कार्यकाल रूम, स्मार्ट क्लास रूम सहित पांच रूम का ताला तोड़कर 55 इंची का एलईडी, बैटरीक, इन्वर्टर, 2 स्पीकर सोंडबॉक्स, उषा का पानी वाला मोटर, 3 लाख का विज्ञान किट, स्पीकर, एमपीलीफ़ायर, 2 वाईफाई, 2 कोरल्स माइक सहित अन्य सामान चुरा ले गया । वहीं पांच गोदरेज का भी ताला तोड़कर महत्वपूर्ण कागजात चुरा ले गए  । चोरी की गई समान का कीमत लगभग पांच लाख बताया जा रहा है ।

 बताया जाता है कि विद्यालय परिसर में बने दो मंजिला भवन के ऊपर दो शिक्षक सो रहे थे, सो रहे शिक्षकों में नासिबलाल साह एवं बासुदेव मेहता जब सुबह जगा तो देखा कि कार्यलय का गेट खुला हुआ है और ताला टूटा हुआ, देख कर विद्यालय प्रधान विपिन कुमार और सीआरसीसी चंदन कुमार को घटना की जानकारी दी । प्रधानाध्यापक ने चोरी की घटना का सूचना थाना सहित बीईओ रामनारायण मेहता को दिया। सूचना मिलते थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सदलबल के साथ विद्यालय पहुंचकर छानबीन में जुट गया ।

हैरत की बात तो यह है कि सूचना मिलने के बाद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने दायित्व को नजरअंदाज करते हुए विद्यालय आना मुनासिब नहीं समझा । इधर सहरसा से पहुंचे स्वान दस्ता टीम ने विद्यालय पहुंचकर अगल बगल के कई जगह सीआईडी के जवान भीम कुमार यादव के द्वारा खोजी कुत्ता रुंची के द्वारा कई चक्कर लगाया गया, लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सफलता हासिल  नहीं हुई ।

वहीं विद्यालय से 500 गज की दूरी से शंभू  दास के दरवाजे पर लगी बोलेरो यूपी 75 एल 6864 की चोरी हो जाने की जानकारी मिली है । लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा इसकी पुष्टि नहीं कि जा रही है । इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक द्वारा आवेदन दिया गया है, जांच कर करवाई की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School