सुपौल : एमसीसी युवा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के कटहारा पंचायत के मोहनपुर वार्ड नम्बर दो स्थित खाली मैदान में मंगलवार को एमसीसी युवा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, पूर्व मुखिया हाजी अब्दुल कुद्दुश, ख़ादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, सद्दाम हुसैन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन टूर्नामेंट के पहले मैच में फतेपुर की टीम ने छातापुर की टीम को पराजित कर जीत हासिल किया । उद्घाटन के मौके पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी, साथ ही अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने का अनुरोध किया।
पहले मैच में छातापुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट गवांकर 124 रन बनाकर जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य रखा, जवाब में खेलने उतरी फतेपुर की टीम ने 9 विकेट खोकर मैच जीत लिया । विजेता टीम के ऑलराउंडर मो अबुसमा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 10 रनों की बेहतरीन पारी खेली और चार विकेट भी लिया।

टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में मो नूर आलम और मो महफूज, उद्घोषक के रूप में मो नैयर इकबाल, स्करोर के रूप में मो मज्जन थे । मौके पर पूर्व मुखिया हाजी अब्दुल कुद्दुस, मैच के अध्यक्ष मो साजिद सरवर, सचिव सोनू बाबू, रियाज खान, मो मुर्शिद आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School