सुपौल : टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में भरगामा की टीम ने मारी बाजी

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय मैदान में पनोरमा ग्रूप के सौजन्य से युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच मंगलवार को खेला गया। जिसमें अररिया जिला के भरगामा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्थानीय टीम को आठ रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया।

मैन ऑफ  द  मैच विजेता टीम के खिलाड़ी रूपेश को चुना गया। उन्होंने 12 छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली। जबकि मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार स्थानिय टीम के ऑलराउंडर अजूबा को दिया गया, उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में कुल 147 बनाये और चार विकेट भी लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर के मुख्य समन्वयक तौसिफ हसन, सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरूचरण पासवान एवं यूवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राजु खान के द्वारा कप व पुरस्कार प्रदान किया गया।

मौके पर अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य की कामना की। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भरगामा की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पिछा करने उतरी स्थानिय टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। अंतिम क्षणों में रोमांचक स्थिति बनने से दर्शकों का खुब मनोरंजन हुआ।

मैच में निर्णायक की भूमिका में चंदन झा एवं राहूल स्टार थे, जबकि उद्घोषक के रूप में नसीब झा, मो समशाद आलम, सुभाष एवं राहूल मौर्य ने आकर्षक उद्घोषणा की। वहीं हीरा राज स्कोरर की जिम्मेवारी निभा रहे थे। आयोजन को सफल बनाने में स्टार यूवा क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य एवं स्थानिय लोगों की महती भूमिका रही ।


Spread the news