मधेपुरा : सार्क इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवेल का आयोजन कर बच्चों को किया विदा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में नवम वर्ग द्वारा फेयर वेल का आयोजन कर वर्ग दशम के बच्चों को विदाई दी गई । विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वर्ग दशम के लिए कई मनोरंजक खेल एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक अबू जफर ने कहा कि जिंदगी में छात्र जीवन का बड़ा महत्व है और छात्र जीवन में स्कूल का दौर बहुत खास होता है । वर्ग दशम के बच्चों से विद्यालय परिसर लंबे समय तक गुलजार रहा है । सबों के जाने से विद्यालय को कमी तो बहुत खलेगी, लेकिन खुशी इस बात की है कि यहां से निकलने के बाद ये बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अपनी प्रतिभा से नया मुकाम हासिल करेंगे ।

 विद्यालय के प्राचार्य मो सरवर अली ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्ग दशम के बच्चों ने विद्यालय को बहुत कुछ दिया है । सच्चे अर्थों में ये वर्ग नवम के लिए एक लकीर खींच गए है, जिसे उन्हें पार करना है । उन्होंने विद्यालय की ओर से बोर्ड कि परीक्षा में अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छे अंक प्राप्त कर ये भविष्य में और अच्छे कैंपस में जाएं ।

फेयरवेल के  अवसर पर वर्ग दशम के छात्र साक्षी, मोनू, अंशु, रोहित, अल्ताफ, सूर्यांश, संजीव, सकिर, फैजान, हर्ष, अमृत, स्मृति, रुकसार, सिल्फी, शाफिया को मनमोहक उपहार के साथ विदा किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों से जुड़े यादों को भी साझा किया. कार्यक्रम में वर्ग नवम के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।


Spread the news
Sark International School