मधेपुरा शाहीनबाग 11वां दिन : सरकार के पास देश को उलझाने के सिवा कोई योजना है ही नहीं- प्रो मंसूरी

Sark International School
Spread the news

धरना को संबोधित करते पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : लगातार मिल रहे सहयोग से जिला मुख्यालय स्थित मस्जिद चौक के पास चल रहा अनिश्चित कालीन धरना और मजबूत होता जा रहा है। बड़े स्तर पर समर्थन का दौर निरंतर इस आंदोलन की राह को मजबूत कर रहा है।

धरना के 11 वें दिन माजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रो फिरोज मंसूरी ने धरना स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रव्यापी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रो मंसूरी ने कहा कि वर्तमान दौर में एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए जैसे सरकार के फैसले दर्शाते हैं कि सरकार के पास देश को उलझाने के सिवा कोई योजना है ही नहीं। सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी और शाह जी पहले अपना कागज देश को दिखाए। यह देश यहां के देशवासियों का है और इसके प्रमाण की कोई जरूरत ही नहीं है। धरना को लगातार समर्थन दे रहे सदर विधायक प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि मधेपुरा की मुस्लिम महिलाओं ने अपनी मजबूत भागीदारी दे कर यह साबित किया है कि समाजिक हित की लड़ाई में मधेपुरा पीछे नहीं है।

देखें वीडियो :

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोगों को समाज कि एकता बहुत खल रही है और वो हिन्दू मुस्लिम की राजनीति की घिनौनी हरकत पर तुले हुए हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए उनके इरादे को नाकामयाब करने की जरूरत है। सीनेट सह सिंडीकेट सदस्य डा जवाहर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यह आंदोलन ऐतिहासिक महत्व रखता ही है। आने वाला दौर इसे आदर्श के रूप में देखेगा। एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अपने समर्थन को जारी रखते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी एक कि नहीं बल्कि देश की है। नापाक इरादे वाले मौकापस्ट जालिमों से सावधान रहते हुए आंदोलन को जारी रखने की जरूरत पर बल दिया।

रजाउर रहमान महरु ने धरना में लगातार बढ़ रही संख्या को सफलता और एकता का आइना बताया।कार्यक्रम को अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों सहित बड़ी तादाद में पुरुष और महिलाओं की भीड़ जमी रही।


Spread the news
Sark International School
Sark International School