किशनगंज : CAA, NRC & NPR के खिलाफ बहादुरगंज में अनिश्चितकालीन धरना पिछले आठ दिनों बदस्तूर जारी

Spread the news

शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : काले कानून को वापस कराने की लड़ाई काफी लंबी है, हमें गांधी जी के सिद्धांतों अहिंसा परमोधर्मः के रास्ते चलकर यह लड़ाई जारी रखनी है ।

उक्त बातें जिले के बहादुरगंज अलीहसन चौक पर आल इन्डिया कांग्रेस कमिटी, अल्प संख्यक सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने यहाँ सी ए ए एवं अन्य कानूनों के खिलाफ धरना पर बैठे लोगों के बीच कही ।

इस आंदोलन का यहाँ बहादुरगंंज में आठवां दिन है। जबकि बीते शाम को आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली और पटना से यहाँ कई दिग्गज यहां आ पहुंचे।                         पिछले आठ दिनों से लगातार चल रहे यहां के इस आंदोलन में जहाँ लोग सी ए ए, एन आर सी, पी एन आर जैसे कानूनों को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांगों पर डटे हैं वहीं शाहिनबाग दिल्ली की तर्ज पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने ने अपनी बुलंद आवाजों को शाहिनबाग तक पहुंचा कर बहादुरगंंज में भी एक नये शाहिनबाग का आगाज कर डाला है ।

जहाँ सोमबार की देर शाम को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, मुमताज़ आलम रिज़वी, इन्कलाब उर्दू के नेशनल व्यूरो चीफ मुमताज आलम रिजवी के अलावे नामचीन हस्तियों ने भी यहाँ धरना पर बैठे लोगों की हौसलाफजाई की ।

इस आंदोलन को डा.सादाव अंजूम, प्रींस आज़म, जिशान गफ्फारी, निसार, शाहंशाह अकबर, अलमास बदर, कामरान मोअज्जम, शादाव, वसीम तथा अलीहसन चौक के जईफ और बुजुर्गों की पूरी मदद मिल रही है ।

धरना में शामिलों का यह भी कहना था कि -दिल्ली पटना से लोग चलकर शाहिनबाग अलीहसन चौक पहुंच रहे हैं । पर हमारे मुकामी नुमाईन्दे बगल से गुजर कर भी इधर का रुख नहीं कर पाते हैं ।


Spread the news