
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता, उप समाहर्ता, एनडीसी, ओएसडी, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बीएड एचओडी डा जावेद अहमद, पर्वती विज्ञान महाविद्यालय की बीएड एचओडी डा हरे कृष्णा उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए स्कूली बच्चों व वाहन चालकों सहित आम जनों में सड़क सुरक्षा कानून के प्रति जागरूकता को लेकर कई दिशानिर्देश दिए। वहीं मौके पर डीटीओ रजनीश लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुए जागरूकता अभियान के साथ आमलोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। अगर आमलोग यातायात नियमों को जानकर उसका पालन करेंगे तो ही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सकेगा। बैठक के बाद सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुवार को शहर के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुए क्विज एवं पैंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
