मधेपुरा : कोरियापट्टी को हराकर बिहारीगंज हुए विजयी

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा /बिहार : पकिलपार गाँव के भगत सिंह खेल मैदान पर गुरूवार से स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 7 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने किया।

 उद्घाटन मैच कोरियापट्टी बनाम बिहारीगंज के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर कोरिया पट्टी टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 106 रन पर ऑलआउ हो गए। जबाव में बिहारीगंज टीम के खिलाड़ियों ने 18 ओवर में 9 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। इस तरह से बिहारीगंज टीम ने टुनामेंट में जगह बना लिया।

विज्ञापन

टुनामेंट में निर्णायक सुशील कुमार और अजय कुमार थे। कमेंट्री रविकांत राय और राहुल ने किया। स्कोरिंग भार्गव आनंद और अविनाश ने किया। इससे पहले जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने आयोजन कमिटि और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी एकता को बढ़ावा मिलता है। शारीरिक और मानसिक विकास भी होती है। उन्होंने कहा कि खेल राष्ट्रीय भावना से खेलना चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि हरिपुर कला की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला के तरह होता है। जहां अनुशासित होकर खिलाड़ियों को खेलना पड़ता है।

मौके पर समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, सरपंच पंकज यादव, विजेन्द्र यादव, सच्चिदानंद यादव, प्रशांत यादव, पूर्व फैक्स अध्यक्ष रंजन यादव, पंसस प्रमोद यादव, डॉ विनोद कुमार, जनार्दन यादव, रंजित यादव,संजीव कुमार, सुरेन्द्र राम सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School