
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा /बिहार : पकिलपार गाँव के भगत सिंह खेल मैदान पर गुरूवार से स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 7 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने किया।
उद्घाटन मैच कोरियापट्टी बनाम बिहारीगंज के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर कोरिया पट्टी टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 106 रन पर ऑलआउ हो गए। जबाव में बिहारीगंज टीम के खिलाड़ियों ने 18 ओवर में 9 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। इस तरह से बिहारीगंज टीम ने टुनामेंट में जगह बना लिया।
