
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के आगे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा सात सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सीजेन्द्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में तीसरे दिन सोमवार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री सुमन ने कहा कि बीडीओ द्वारा शिक्षक विरोधी नीति के तहत सेवा पुस्तिका संधारण के कार्य को जान बूझकर लटकाया जा रहा है, जिसके खिलाफ हम सभी शिक्षक गोलबंद होकर बीडीओ तथा प्रखंड अन्तर्ग आने वाले सभी नियोजन इकाई के सचिव के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पर रहा है । कहा कि इतिहास गवाह है, जब जब अफसर शाही बढ़ी है तब तब क्रांति हुआ है, यदि प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के न्यायोचित मांग पर विचार नहीं किया तो यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा । जब तक हमारी मांग नहीं मान ली जाती है।
