मधेपुरा/बिहार : शनिवार को प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर, बढ़ती बेरोजगारी, हत्या, लूट एवं अफसरशाही के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर उपस्थित राजद नेता पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर, डा लोहिया, बीपी मंडल, डा एपीजे अब्दुल कलाम एवं पेरियार साहब के विचार से चलेगा, ना कि आरएसएस के विचार से चलेगा। पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि काला कानून की सच्चाई जन-जन को बताना है, देश को बचाना है।
धरना को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के दलित, वंचित, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ों को मताधिकार से वंचित करने का बहुत बड़ा षड्यंत्र है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार, नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार से बिहार की जनता, भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार से तंग एवं तबाह है।
मौके पर राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष अमेश कुमार, जिला सचिव रामकृष्ण यादव, नगर अध्यक्ष भारत भूषण, प्रवक्ता आलोक कुमार मुन्ना, छात्र नेता संजीव कुमार, राजद नेता पप्पू कुमार, रणधीर यादव, छात्र नेता राजदीप, ललन, नेपोलियन, प्रदीप कुमार यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष सुधीर यादव, राणा कुमार, राकेश कुमार, गणेश मंडल, प्रदीप कुमार, मिथिलेश कुमार, उपेंद्र राम, ललित कुमार, गोविंद यादव, अर्जुन यादव, मनोज यादव, विमल कुमार, विजेंद्र यादव, असलम, रामदेव यादव समेत अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।