मधेपुरा : शिक्षा ही जीवन का आधार है, बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन एवं दिशाहीन- साहनी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शिक्षा ही जीवन का आधार है, बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन एवं दिशाहीन हो जाता है। एक सफल में जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है एवं शिक्षक बनकर अपने समाज और देश की सेवा करना, देश के भविष्य का निर्माण करना एक बहुत ही पुण्य कर्म है।

 उक्त बातें बीएनएमयू शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा ललन प्रकाश साहनी ने बीएड प्रशिक्षुओं के विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम के समापन के दौरान कही। राजकीयकृत केशव बालिका उच्च विद्यालय में सत्र 2019-21 के बीएड प्रशिक्षुओं का अवलोकन कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया था। विद्यालय की प्राचार्या डा विभा कुमारी ने कहा कि बीएनएमयू शिक्षाशास्त्र विभाग के सभी प्रशिक्षु छात्राध्यापकों ने बहुत अनुशासित रहकर अवलोकन कार्य किया है। विद्यालय के सभी शिक्षक सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यवेक्षक डा पवन कुमार पाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की ओर से विद्यालय की प्राचार्या एवं विद्यालय परिवार को प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सभी प्रशिक्षुओं ने सम्मिलित रूप से सभी शिक्षकों को फलदार पौधा भेंट किया एवं प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छात्राध्यापकों के पर्यावरण के प्रति जागरूकता की सभी शिक्षकों ने भूरि भूरि प्रसंशा की।

 कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के शिक्षक डा राम सिंह यादव, रोबिंस कुमार, रूचि सुमन, प्रशिक्षु जुली, नसरीन, अन्नू, नैना, प्रिया, प्रियंका, मिल्टन, रूपम, अमृतेश, विनोद, शिवम, अभिजीत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थे। मंच संचालन प्रशिक्षु छात्राध्यापिका पल्लवी ने किया।


Spread the news
Sark International School