
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए कई सौगातों की घोषणा की है। कुलपति ने ये घोषणाएं सोमवार एवं मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद की है।
कुलपति ने कहा कि वे छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उनकी इच्छा है कि छात्र-छात्राओं से जुड़े सभी कार्यों को सिंगल विंडो सिस्टम से करने की व्यवस्था हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि जनवरी में विश्वविद्यालय के पुराने केंपस में महिला छात्रावास चालू किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक छात्राएं 20 जनवरी तक जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन जमा कराएं। जैसे ही 20 आवेदन प्राप्त होगा, छात्रावास चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने विभिन्न छात्र संगठनों से भी इस मामले में पहल करने की अपील की है।

कुलपति ने कहा है कि स्नातकोत्तर स्तर के सभी छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध है। सभी छात्र छात्राएं एवं शोधार्थी पुस्तकालय का सदस्य बनकर इसका लाभ लें। उन्होंने पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज को निदेश दिया कि वे छात्र-छात्राओं को सदस्यता फार्म एवं पुस्तकालय कार्ड उपलब्ध कराएं।
