मधेपुरा : देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को छात्र राजद इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष सोनू यादव के नेतृत्व में जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों पर हुए हमले के विरुद्ध में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर भूपेंद्र चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया।

आक्रोश मार्च का वीडियो देखें :

मौके पर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पांच जनवरी के संध्या में सैंकड़ों नकाबपोश अपराधियों के द्वारा जेएनयू के अध्यक्ष आईसी घोष समेत अन्य छात्र एवं शिक्षकों पर जानलेवा हमला किया गया, जो काफी निंदनीय है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा जेएनयू के छात्रों पर जो जानलेवा हमला हुआ है, इसका निष्पक्ष जांच हो एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें, अन्यथा छात्र राजद बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेगा।

विज्ञापन

 राजद कार्यकर्ता सह सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू यादव एवं अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रशासन के संरक्षण में लगातार देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों पर हमला किया जा रहा है, ताकि जेएनयू, एएमयू ,बीएचयू ,जेएएमआईए, मिलिया जैसे अन्य संस्थानों में पढ़ने वाले गरीब, वंचित, शोषित, दलित एवं अल्पसंख्यक जो देश की तानाशाही सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं, उसे दबाया जाए। विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव जापानी यादव, केपी कॉलेज काउंसिल मेंबर निधि कुमारी, किमी कुमारी, बसंत कुमार, अभिलाष कुमार एवं रवि शंकर कुमार ने कहा कि यह सरकार कितनी भी छात्रों के ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार कर ले, छात्र कभी नहीं झुका है और नहीं झुकेगा। देशहित एवं छात्र हित में छात्र राजद अनवरत रूप से आंदोलन करता रहेगा।

विज्ञापन

वहीँ छात्र नेता किशोर, सोनू कुमार, राजा कुमार एवं नगर अध्यक्ष ओम शिव ने कहा कि यह सरकार छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं है, तो इसे अविलंब सत्ता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर रिशु यादव, रणधीर कुमार, नीतीश कुमार, आशुतोष कुमार, गौरव कुमार, मयंक सिंह, डेविड यादव, अक्षय कुमार, किशोर कुमार, नीतीश यदुवंशी, बॉबी यादव, बबलू कुमार, नवनीत कुमार, सुनील कुमार सुमन, राहुल कुमार, नवीन कुमार, शिवाकुमार, रियाज आलम, विक्की कुमार, संजीत कुमार सिंह, सिट्टु सेम, मयंक राज, हिमांशु कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस यादव, एजाज अहमद, छोटू कुमार, मो शहीद अहमद, सुमित कुमार, बोआ यादव, जयकांत, सुमन कुमार, शांतनु यादव, शंकर यादव समेत अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School