मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय से मुलाकात कर छात्र हित से जुड़े छह सूत्री मांगपत्र सौंपासौंपा।
कुलपति से छात्रहित के मुद्दों पर लगभग एक घंटे तक छात्र नेताओं की चर्चा चली। छात्र संगठन एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय मुख्यालय के गर्ल्स हॉस्टल को अविलंब शुरू करने, छात्रों को वर्ग तक लाने के लिए संयुक्त कारगर पहल करने, विभिन्न विषयों में चल रहे शोध के क्लास एवं बस के समय में सामंजस्य बिठाने, विश्वविद्यालय के कैलेंडर में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं बीएन मंडल की जयंती को शामिल करने, एनएसएस को व्यवस्थित करने एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकी को अविलंब शुरू करने की मांग की गई।
वार्ता के दौरान सभी बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा हुई। इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल शुरू करने, छात्रों को क्लास से जोड़ने, पुलिस चौकी को शुरू करने, कैलेंडर में जयंती एवं स्थापना दिवस को जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर त्वरित पहल की गई। इस दौरान छात्र नेताओं ने पुस्तकालय से पुस्तक इसू नहीं होने की शिकायत की, जिसपर कुलपति ने पुस्तकालय प्रभारी को यथाशीघ्र पुस्तकालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया। इस अवसर पर परिसर में छात्रों की संख्या को बढ़ाने को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
इस दौरान छात्र नेताओं ने कुलपति को जन्मदिन एवं नव वर्ष की बधाई दी। वार्ता के क्रम में एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता शंभू क्रांति एवं राज्य परिषद सदस्य सह जिला संयुक्त सचिव सौरभ कुमार ने कुलपति से मांग किया कि विश्वविद्यालय के नए परिसर को और सुविधाओं से लैस किया जाए। साथ ही टीपी कॉलेज एवं पीएस कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल को यथाशीघ्र शुरू करवाने में अपने स्तर से पहल करें। छात्रों को वर्ग से जोड़ने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति को कड़ाई से पालन किया जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े।