सुपौल : पनोरमा पब्लिक स्कूल, रामपुर का विधिवत उद्घाटन आगामी 25 मार्च को

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के सिद्दीकी चौक स्थित निर्माणाधीन पनोरमा होस्पीटल परिसर में सोमवार को पनोरमा पब्लिक स्कूल के सीईओ ने प्रेसवार्ता की। सीईओ अवनींद्र कुमार ठाकुर ने पत्रकारों को जनाकारी देते बताया कि पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर का विधिवत उद्घाटन आगामी 25 मार्च को कर दिया जाएगा। फिलहाल स्कूल में नामांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इस स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। प्रथम चरण में प्री नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक के लिए बच्चों का नमांकन लिया जा रहा है। जिसके बाद उतीर्णता के साथ प्रत्येक वर्ष एक-एक कक्षा को बढ़ाया जाएगा। बताया कि “सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय” के उदेश्य पर पनोरमा पब्लिक स्कूल की स्थापना की जा रही है। जो सीबीएसई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है और पुर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम होगा।स्कूल की स्थापना का मकसद कोई व्यावसायिक उदेश्य नहीं है। सोच यह है कि इस इलाके के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ उसका बहुमूखी विकास करना है। स्कूल में अति आधूनिक सुविधा व संसाधन उपलब्ध की जाएगी। स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, संगीत व नृत्य कक्ष,स्कूल लाने और पहूंचाने के लिए बस व वैन तथा नियमित योगाभ्यास व ध्यान सहित आवश्यक सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की व्यवस्था है। स्कूल का मुलमंत्र बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ साथ उसमें संस्कार व समर्पन का भाव जागृत करना है। ताकि आज का बच्चा देश के लिए कल का ईमानदार नागरिक बन सके और सुंदर समाज का निर्माण हो सके।

विज्ञापन

बताया कि स्कूल में सभी शिक्षकों की नियूक्ति उसके गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी,शिक्षक अभ्यर्थियों को कई चरणों में जांचा और परखा जाएगा।  स्कूल का प्रबंधन अन्य स्कूलों से अलग होगा, यहाँ रीएडमीशन जैसा कोई प्रावधान नहीं है। सीईओ ने बताया कि विधवा के बच्चों को स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, वैसे बच्चों के लिए पांच सीट रिजर्व रहेगा जिसका सारा खर्च स्कूल प्रबंधन वहन करेगा।  

विज्ञापन

नामांकन के समय देय कुल राशि में एससी एसटी छात्रों के लिए 50 प्रतिशत की छूट रहेगी, इसके अलावे ओबीसी एवं गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मासिक ट्यूशन फी में बेटियों को 25 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा, बताया कि स्कूल स्थापना की शुरूआत वर्ष 2018 में की गई थी। जिसके सीएमडी संजीव कुमार मिश्रा हैं।

मौके पर पनोरमा स्कूल रामपुर के मुख्य समन्वयक तौसिफ हसन, सोनू झा, राजु खान,पुष्पराज मोंटी, गुलजारी मिश्र, काली झा, धनंजय मिश्रा, मो नुरूल्लाह आदि थे।


Spread the news