दरभंगा  : REWHO की बेहतरीन पहल, मुफ्त शिक्षा के लिए खोला अध्ययन केन्द्र

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा की मशहूर स्वयं सेवी संस्था रूरल एजुकेशनल वेलफेयर एंड हेल्थ आर्गेनाईजेशन REWHO सामाजिक उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। कभी पौधरोपण कार्य तो कभी मुफ्त स्वस्थ कैम्प में लगातार अपनी भागीदारी करते रहते है। आज इस संस्थान की ओर से ज़िकरा दिने दरसगाह नामक केन्द्र का उदघाटन बहादुरपुर प्रखंड के नेयाम गाँव मे वरिष्ठ समाजसेवी रफी अहमद के द्वारा फीता काटकर किया गया।

संस्था के सचिव डॉ कमाल अहमद ने बताया कि इस केन्द्र में 20 बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ मुफ्त कॉपी कलम किताब और ड्रेस दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वसी अहमद, ई. तारिक आज़म, शब्बीर, हसनैन, फ़ैज़ी सहित कई लोग उपस्थित थे।


Spread the news