चौसा/मधेपुरा/बिहार : एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है । पुत्र तो सिर्फ माता -पिता या एक परिवार की सेवा करते हैं, जबकि वृक्ष पूरी दुनिया व मानवता की सेवा करते हैं। लिहाजा हमें जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।
उक्त बातें चौसा के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कही । वे आज नव वर्ष के अवसर पर स्थानीय थाना परिसर में सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा द्वारा ‘जल-जीवन-हरियाली’ के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को समर्थन देकर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ ने मिसाल कायम किया है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जायसवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करना सबकी जिम्मेदारी है। पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डाॅ अम्बिका गुप्ता ने कहा कि वृक्ष जीवन दायक होता है। पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जरूरत वृक्ष है। लिहाजा सबको अभियान के तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए।
सनद रहे कि आज बुधवार को क्षेत्र में नव वर्ष की धूम मची है। कोई मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो कोई पिकनिक मना रहा हैं, वहीं नव वर्ष के शुभ अवसर पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा ने किया मिसाल कायम। कुछ अलग तरीके से नव वर्ष मनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संघ से जुड़े समाजसेवियों बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना के समर्थन में चौसा थाना परिसर में पंद्रह फलदार वृक्ष लगाकर मिसाल कायम किया। उक्त बाबत संघ के सचिव संजय कुमार सुमन ने बताया कि हम पूरे वर्ष इसी तरह छोटे बड़े पेड़ पौधे लगाते रहेंगे और पेड़ों को काटने पर रोकने का प्रयास करेंगे।
मौके पर अवर निरीक्षक श्यामचंद्र झा, सहायक अवर निरीक्षक आलोक कुमार अमल, डाॅ सुरेश प्रसाद साह, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी, समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्त, पत्रकार संजय कुमार, कुमार साजन, नौशाद आलम, राहुल यादव, संतोष पासवान, शेफाली कुमारी, स्वस्तिका, प्रेरणा कुमारी, संघ के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, अजय कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, गुलाब कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी ने किया ।