प्रेस विज्ञप्ति :
पटना/बिहार : भीमा कोरे गाँव के तारिखी लड़ई करे अरज 202 साल हो गए है, आज इस तारिखी लड़ई के 202 बरसी पर ऑल ईण्डिया मिलि काँसिल के कौमी नायब सदर हज़रत मौलाना अनीसुर रहमान क़ासमी, साबिक नाजि़म इमारत शरिया फुलवारी शरीफ पटना, की सदारत मे एक अबुलकलाम रिसर्च फाउंडेशन के दफतर मे हुई।

इससे खेताब करते हुए बिहार रकन साज़ असिसम्ब्ली के साबिक़ स्पिकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि भीमा कोरे गाँव का वाकिया दलित समाज और कमजोर तबक़ा के लोगो को हमेशा नई तवानाई फराहिम करता रहेगा और इन्हेत समाजी बुराईयों नीज़ ज़ात.पात भेद भाव और अत्यामचार के खिलाफ जदोजहद की तहरिक देता रहेगा।
