प्रेस विज्ञप्ति :
सीतामढ़ी/बिहार : सीतामढ़ी नागरिकता कानून के खिलाफ बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा के नेतृत्व में पोखरैरा, बनौल, पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट को ईमेल व पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पत्र लिखकर CAA-NRC जैसे असंवैधानिक कानून को वापस लेने की मांग पत्र के माध्यम से की गई। तमाम समाज सेवी व बुद्धि जीवियों ने कहा चाहे कुछ हो जाए हम संविधान विरोधी कानून को नहीं मानेंगे।

वहीं भाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमालुद्दीन रजा ने कहा ये कानून केंद्र की भाजपा और बिहार की नीतीश सरकार लागू कर देश को बांटने और संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार अपने नाकामी को छुपाने के लिए इस कानून को हिंदू मुस्लिम बता कर देश की जनता को गुमराह कर रही है। ये लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है। आज देश में चारों तरफ महंगाई से लोग परिशान है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। महिला उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं, बिहार समेत पूरे देश में आए दिन लुट खसोट,व हत्या दिन दहाड़े हो रही है। मगर मोदी, शाह, को इसकी कोई चिंता नहीं ।
