मधेपुरा : पैक्स गोदाम का किया उद्घाटन

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड के पंचायत बिङी रणपाल में समाजसेवी दिनेश झा ने फीता काट कर पैक्स गोदाम का उद्घाटन किया। पैक्स अध्यक्ष चंद्रभूषण मोदी ने बताया कि यहां के पैक्स  गोदाम के निर्माण के बाद यहां के किसानों को पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस गोदाम की क्षमता 2000 एम टी है।  क्षेत्र में गोदाम की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी से इस गोदाम के निर्माण के बाद निजात मिलेना शुरू हो जाएगा।  पैक्स गोदाम में किसान से खरीदारी भी किया गया, इस दौरान यहां के किसान में खुशी देखी गई।

विज्ञापन

 पैक्स अध्यक्ष भूषण मोदी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, जहां आबादी का 69 प्रतिशत लोग किसान है। उन्होंने बिहार सरकार का किसान के प्रति सहयोगात्मक नीति की चर्चा करते कहा कि सरकार किसानों के समस्याओं के निदान को अपनी पहली प्राथमिकता देती है । यही वजह है कि बिहार में सरकार द्वारा किसानों के लिए रोज नयी नीति तैयार कर उनकी समस्या के निदान हेतु  प्रयासरत है।

मौके पर प्रबंधक समिति सदस्य रमेश साह, चंदन यादव, अरुण ठाकुर, मोहम्मद इनारी, अखिलेश मेहता, किसान. सुधीर भगत, कैलाश ठाकुर, नारायण भगत, हरेकृष्ण यादव, विद्यानंद यादव, खुशीलाल भगत, शंभू मंडल, चंदकिशोर मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news