
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : शनिवार को कांग्रेस के 135वां एवं सेवादल के 97वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यालय स्थित के जगजीवन पथ वार्ड नंबर 16 स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने की। साथ ही संविधान बचाओ मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा आज मोदी सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। आज देश की जनता महागाई, बेरोजगारी और मंदी के दौर से गुजर रही है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सीएए एनआरसी मुद्दे पर जनता को गुमराह कर देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए देश और संविधान को भी तार-तार करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में प्रदेश पर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। लोगों का ध्यान बांटने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। जब भी कोई बड़ी नीति लायी जाती है तो सरकार के स्तर पर चर्चा होती है। इस तरह अचानक देश के सामने नहीं लाया जाता।
