मधेपुरा : बीआर आक्सफोर्ड ने मनाया 9वां स्थापना दिवस

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के काशीपुर वार्ड 1 स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को 9वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

बच्चों द्वारा पेश किए गए लोकनृत्य, रेकॉर्डिंग डांस, कॉमेडी, नाटक, भाषण, क्रिसमस डांस, संस्कृत भाषण आदि देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि एवं अभिभावक आश्चर्यचकित हो उठे। बच्चों में छिपी प्रतिभा की उनलोगों ने खूब सराहना की।

इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश साह, पूर्व नपं अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, वार्ड पार्षद मनोज यादव, बाबा दिनेश मिश्र, सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण झा एवं स्कूल के निदेशक मानव सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जीप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं। इसे उभारने में शिक्षकों का सहयोग सराहनीय होता हैं। स्कूलों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। 

विज्ञापन

कार्यक्रम की शुरुआत माधव, हर्ष, एसके शानू, सौरव, सुजल, वैभव, आकाश आनंद, प्रियदर्शी, प्रियांशु, अभिनव, चाहत, ऋषभ, वंश, सिद्धार्थ, हिमांशु, नीरज, ओम राज ने गणेश वंदना एवं इशिका, लक्ष्मी, आकृति, अंचल, नीति आदि बच्चों ने वेलकम डांस कर किया।


Spread the news
Sark International School