मधेपुरा : सम्मान समारोह आयोजित कर सौरभ को किया सम्मानित

सौरभ को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते जिला कुश्ती संघ के संरक्षक अशफाक आलम एवं सचिव सावंत कुमार रवि
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार कुश्ती संघ के तत्वावधान में गोपालगंज में 21 दिसंबर को आयोजित द्वितीय बिहार राज्य ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता में मधेपुरा के सौरभ कुमार ने 86 किलोग्राम वर्गभार में गोपालगंज के अवधेश यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतने साथ ही सौरभ का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया। वे आगरा में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सनद रहे कि इससे पूर्व भी इन्होंने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है तथा अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में तीन बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

सौरभ के इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आयोजित कर यूनिक हीरो के प्रोपराइटर सह जिला कुश्ती संघ के संरक्षक अशफाक आलम एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। स्वर्ण पदक विजेता को बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव विजय कुमार, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह नगर पंचायत, मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेतकमल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मानव सिंह, बमबम यादव एवं अन्य खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।


Spread the news
Sark International School