TRT 2nd foundation day 2019 : कई नामचीन हस्तियों को किया गया सम्मानित

नामचीन हस्तियों को सम्मानित करते विधि मंत्री
Spread the news

TRT डेस्क :

              चर्चित हिंदी वेब न्यूज पोर्टल “द रिपब्लिकन टाइम्स” के दूसरे स्थापना व डॉ देवाशीष बोस की जयंती समारोह के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत योगदान देने वाली नामचीन हस्तियों को उद्घाटन कर्ता विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रभारी डीएम, डीडीसी, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पोर्टल के प्रधान संपादक द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण -पत्र व मेमेंटो से सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिण

        सम्मान पाने वालों में व्यवसाय के क्षेत्र में अपना एक खास मुकाम हासिल करने वाले और युवाओं के प्रेरणास्रोत हीरो शोरूम के मालिक अशफाक आलम, चिकित्सा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाली महिला चिकित्सक डॉ नायडू, शिक्षा में वेद व्यास के प्राचार्य प्रो आलोक कुमार, माया विद्या निकेतन की संचालिका चंद्रिका यादव, किरन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन प्रकाश, आर आर ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार, महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा में अभिनय द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का यादगार संचालन कर रहे फोकल शिक्षक भालचंद्र मण्डल व रीना देवी, पत्रकारिता के बदौलत समाज में अलग पहचान रखने वाले विभिन्न समस्याओं को समाधान दिलाने वाले  पत्रकार व समाजसेवी याहिया सिद्दीकी, खेल में जूडो कराटे में कई अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों की हिस्सा बन अपना लोहा मनवाने वाली सोनी राज, साहित्य में विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में वक्तृता, उद्घोषणा व साहित्य के दोनों विधाओं में प्रतिनिधत्व करते हुए सम्मान प्राप्त करने वाले युवा प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर, कला संस्कृति के क्षेत्र में नाटक में प्रांतीय स्तर पर मधेपुरा को सम्मान दिलाने व स्थानीय स्तर पर अपनी भूली बिसरी संस्कृति को संजोने को तत्पर संस्था नवाचार रंग मण्डल को  अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सभी के प्रतिभाओं को अपना सम्मान दिया ।

नामचीन हस्तियों को सम्मानित करते विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रभारी डीएम एवं IJA राष्ट्रीय अध्यक्ष

              वहीँ इस अवसर पर पोर्टल के संपादक मण्डल सदस्य, वरीय उप संपादक शशिकांत झा, कौनेन बशीर, उप संपादक अमित कुमार अंशु, वसीम अख्तर के साथ नारी के वर्तमान हालात, संस्कृति के बदलते परिवेश, डॉ कलाम का जीवन सफर आदि विषयों पर अपनी खबर से चर्चा बटोरने वाली पोर्टल की पहली महिला प्रतिनिधि प्रसन्ना सिंह राठौर सहित मुज़्फफरपुर ब्यूरो अंजुम साहब, मधेपुरा ब्यूरो नियाज अहमद उर्फ महताब, सुपौल ब्यूरो राजा मुराद, वरीय संवाददाता इरशाद आदिल, राजेश कुमार, आरिफ आलम, संवाददाता रियाज खान भीमपुर सुपौल, अमन कुमार मधेपुरा सदर, प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज, विनीत बबलू मधेपुरा सदर, राकेश रंजन मधेपुरा सदर, मुजाहिद आलम कुमारखंड, ऋषि राज सिंह मुरलीगंज, गुलजार आलम बिहारीगंज, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, आकाशदीप उदाकिशुनगंज के आलावा ETV भारत के गौरव तिवारी और मुखिया अब्दुल अहद, NSUI के निशांत यादव, ब्राइट एंजल्स के निदेशक निक्कू नीरज, परफेक्ट कोचिंग सेंटर के संचालक बिरेन्द्र कुमार को विधि मंत्री प्रभारी डीएम, डीडीसी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

           कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पोर्टल के प्रधान संपादक रजिउर रहमान ने कहा कि पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य पत्रकारिता के अस्तित्व को बुलंदी के साथ बनाए रखना है और अपने आदर्श डॉ देवाशीष बोस के उस संकल्प को पूरा करना है जिसके लिए वो ताउम्र प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि द रिपब्लिकन टाइम्स की स्थापना का उद्देश्य सदा से समाज की आवाज व आइना बनना रहा है। डॉ बोस के शब्द “पत्रकारिता हमारा मिशन है” सदैव हमारे आदर्श के रूप में रहेगा। उन्होंने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया की पोर्टल हमेशा उनके विश्वास पर खड़ा उतरेगा ।

TRT टीम सहित अन्यं को सम्मानित करते विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रभारी डीएम एवं IJA राष्ट्रीय अध्यक्ष

  लगभग छः घंटे के मैराथन कार्यक्रम का संचालन चर्चित युवा उद्घोषक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया। कार्यक्रम के संचालन के क्रम में उद्घोषक राठौर ने जहां डॉ बोस से जुड़ी कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया वहीं पोर्टल की टीम से सबका परिचय कराते हुए इसकी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने डॉ बोस के विभिन्न विदेशी दौरो सहित विदेशी चर्चित प्रतिनिधियों के संग उनके सम्बन्धों सहित चार देश और पन्द्रह से ज्यादे राज्यों में डॉ बोस की श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की भी जानकारी दी।


Spread the news