नालंदा : पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित पैक्स चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पोलिंग एजेंट को लेकर जमकर हुई मारपीट और पुलिस के सामने ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया और पूरा मतदान केंद्र का इलाका ही रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालात बेकाबू होता देख मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे दर्जनों महिला-पुरुष जख्मी हो गए।

राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मतदान केंद्र पर कुछ बदमाशों के द्वारा गड़बड़ी की जा रही है। उसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एक व्यक्ति के द्वारा मुखिया के घर में शराब होने की भी सूचना अनुमंडल अधिकारी को दी गई पुलिस ने मुखिया के घर की तलाशी ली जहां विदेशी शराब के कई बोतल शराब बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने मुखिया उनके पुत्र समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि इस इलाके में अरुण कुमार उर्फ बिगुल सिंह और मुखिया किरण देवी के पुत्र गुलशन कुमार के बीच पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा है और इस पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार उर्फ बिगुल सिंह और गुलशन कुमार की पत्नी अंशु कुमारी चुनाव मैदान में आमने-सामने थी। बिगुल सिंह के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं पूर्व में यहां जितने भी चुनाव संपन्न हुए हैं सभी में विपुल सिंह ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। सनद हो कुछ दिनों पूर्व मुखिया किरण देवी के ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ था उस मामले में आरोपी था। इस तरह गांव में तनाव को देते हुए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।


Spread the news