पटना : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, दानापुर की छात्रा ने बढ़ाया बिहार का मान

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, दानापुर की छात्रा ने बिहार का मान बढ़ाया है। इस विद्यालय की कक्षा 2 की सानवी, कर्नाटक के चिकालगुद में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2019-20 में रजत पदक जीतने में सफल रही। वह देश भर के स्कूलों से चुने गए 25 से अधिक प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी। 8 वर्ष से कम आयु वर्ग के तहत 300 मीटर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सानवी को दूसरा स्थान दिया गया और उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षकों और पूरे स्कूल को बहुत गौरवान्वित किया है।

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल दानापुर के प्रधानाचार्या ने कहा की हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह ऐसे ही चमकती रहे और स्कूल के अन्य छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाए। हम उसे जीवन में और सफलता प्राप्त करने की कामना करते हैं।


Spread the news
Sark International School