BNMU मधेपुरा : विभिन्न महाविद्यालयों के पीटीआई की बैठक

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग में बुधवार को एकलव्य प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के पीटीआई की बैठक आयोजित की गई। क्रीड़ा परिषद के सचिव डा मो अबुल फजल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

मौके पर उपस्थित क्रीडा विभाग के संयुक्त सचिव डा शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि न्यू केंपस के जुबली स्पोर्ट्स कंपलेक्स में एकलव्य की तैयारी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण खिलाड़ियों का कराया जाए,  जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज प्रतियोगिता शामिल है। विभिन्न महाविद्यालय के पीटीआई को विभिन्न खेलों का अलग-अलग भार दिया गया. वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर आगामी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में होने वाले एकलव्य प्रतियोगिता के लिए तैयार करेंगे। नॉर्थ कैंपस में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण पहली बार दिया जाएगा। इसके लिए रणनीति बनाई गई और उसे कार्य रूप देने के लिए गुरुवार से सभी पीटीआई को निर्देश दिए गए हैं।

 फुटबॉल पुरुष कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज के महिला और पुरुष टीम को तैयार करना है तथा एथलेटिक्स में सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, पांच हजार मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन और डिस्कस थ्रो के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद टीम को भागलपुर रवाना किया जाएगा। कीड़ा विभाग के संयुक्त सचिव डा शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण अवधि में दो सौ रुपया राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वह पौष्टिक आहार ले सके। सभी प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है कि विभिन्न महाविद्यालयों के 16 पीटीआई को इसके लिए लगाया गया है।

 बैठक में सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा के पीटीआई कमल नाथ ठाकुर, आरएम कॉलेज सहरसा के पीटीआई रेवती रमण झा, एमएलटी कॉलेज सहरसा के पीटीआई चंद्रशेखर अधिकारी, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के पीटीआई विजय कुमार विमल, टीपी कॉलेज मधेपुरा के पीटीआई नंदन कुमार भारती, प्रियरंजन कुमार, प्रेम कुमार, इंदू भूषण कुमार सहित कई महाविद्यालय की पीटीआई उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School