मधेपुरा : युवा प्रतियोगिता का संयोजक बने युवा रंगकर्मी विकास

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : 33 वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता की प्रथम बैठक जिला मुख्यालय के रानीपट्टी मोहल्ला अवस्थित गिरवर निवास में संपन्न हुई। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार चौधरी ने इसकी अध्यक्षता की सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाया गया । वही कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी विकास कुमार  एवं  आनंद कुमार को बनाया गया।

 मौके पर डॉ चौधरी ने कहा प्रतियोगिता को अधिक से अधिक सुव्यवस्थित एवं स्वस्थ स्पर्धापूर्ण बनाने की कोशिश हो रही है उम्मीद है बच्चे भाग लेकर प्रेरणा एवं प्रोत्साहन का संबल ले जाएंगे ,जो उन्हें जीवन पथ पर नियंत्रण आगे बढ़ने के लिए ,पाथेय का काम देगा । साहित्यकार दशरथ प्रसाद सिंह कुलिस ने कहा अतीत की स्मृति के बहाने भविष्य में नई ऊर्जा और उत्साह कैसे,  संचारित किया जा सकता है इसका जीवंत उदाहरण है सुशांत समिति युवा प्रतियोगिता ।

संयोजक रंगकर्मी विकास  ने बताया प्रथम चरण गुरुवार 23 जनवरी को स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित कोई एक दृश्य, निबंध प्रतियोगिता नैतिक शिक्षा और युवा ,सांस्कृतिक प्रदूषण और युवा ,पर्यावरण संरक्षण और युवा उपयुक्त तीनों विषय में से कोई एक विषय जो लॉटरी द्वारा आयोजन स्थल पर निर्धारित होगी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। वही द्वितीय चरण शुक्रवार 7 फरवरी को आयोजित होगी जिसमें भाषण प्रतियोगिता विषय सोशल मीडिया और युवा से संबंधित होगी और भारतीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में गीत गजल या भजन की भी प्रतियोगिता होगी। आयोजन समिति के सचिव डॉ० आलोक कुमार ने बताया 56 वा सुशांत जयंती समारोह 7 फरवरी के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित है। साथ ही सुशांत स्मृति द्वार का भी उद्घाटन होगा !  मौके पर हर्षवर्धन सिंह राठौर अंकेश कुमार सृजन दर्पण के सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School