मधेपुरा : क्राइम कंट्रोल में नाकाम साबित होने पर सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का तबादला

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश पर कोशी रेंज के डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी शनिवार को मधेपुरा पहुंचे कर एसपी कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित मामलों का जायजा लिया। साथ ही सदर थाना के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का तबादला कर सदर थाना का कमान अभियोजन कोषांग में तैनात सुरेश कुमार सिंह को सौंपी।

 तीन घंटे से अधिक चली इस निरीक्षण में डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी ने एसपी संजय कुमार से दर्जनों बिंदुओं पर विचार विमर्श किया, साथ ही सभी थानों में चल रहे लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही। बैठक करने के बाद डीआईजी ने एसपी कार्यालय के अमूमन सभी विभागों में जाकर जायजा लिया एवं एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच की बैठक ली और लंबित जांचों के निस्तारण के बारे में कहा।

अपराधीक मामलों में लगाम लगाने में सदर थाना विफल, थानाध्यक्ष का तबादला : निरक्षण करने पहुचें डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी ने सदर थाना क्षेत्र के प्रभारी प्रशांत कुमार का तबादला कर कमान अभियोजन कोषांग में तैनात सुरेश कुमार सिंह को सौंपा। वहीं प्रशांत कुमार का तबादला कर सुरेश कुमार सिंह के स्थान पर अभियोजन कोषांग में तैनात किया गया है। तबादला का मुख्य वजह रोज बढ़ रहे अपराध को लगाम लगाने में विफल एवं अनुसंधान में बरती जा रही लापरवाही बतायी गयी।।

 ज्ञात हो कि पिछले कुछ महिनें में चोरी, हत्या, लूट,की धटना रोज घट रही है. लेकिन अधिकतर मामलों में अपराधी ना तो पुलिस के हत्थे चढ़ रही थी और ना ही पुलिस अनुसंधान से कोई विशेष जानकारी निकल कर सामने आ रही है। जिस वजह से जहां एक तरफ अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. वही आमलोगों में भय का माहौल व्याप्त हैं।

 इस बावत सदर एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि अपराध पर काबू नहीं हो पा रहा था। वही प्रमुख मामलों में लापरवाही भी बढ़ती जा रही थी। साथ ही अनुसंधान के काम में तेजी नहीं लाई जा रही थी।


Spread the news
Sark International School