नालंदा : 504किलोमीटर लंबी होगी मानव श्रृंखला, जिला प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले में इस बार 504 किलोमीटर लंबी होगी मानव शृंखला। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार ने अभी से ही पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों अधिकारियों ने कहा है कि तैयारी में कोई कोर कसर बाकी ना रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाए। जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति व दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव शृंखला 504 किलोमीटर लंबी होगी। इसके अधिकारियों ने अभी से ही अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शृंखला इस प्रकार बनायी जाएगी कि जिले के मुख्य मार्ग एक दूसरे से मिल जाएं। सड़क के बाईं ओर शृंखला बनायी जाएगी। इसके लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान उन्हें सरकार द्वारा भेजे गए आदेश के अनुसार दिशा निर्देश दिया जाएगा। आधे घंटे की होगी शृंखला। सरकार ने मानव शृंखला का समय 11:30 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। जबकि सभी अधिकारी, कर्मी व अन्य लोगों को 10:30 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगी 5 कलास  से उपर के सभी छात्र-छात्राएं, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक, सरकारी व संविदाकर्मी, जीविका, आशा, सेविका, सहायिका, आंचल योजना से जुड़े शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज व अन्य लोग शामिल होंगे।

इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद व अन्य नेतृत्व करेंगे। नालंदा में 19 जनवरी की मानव श्रृंखला पिछले दोनों मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड को तोड़ दे देगी।


Spread the news