मधेपुरा : हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना

(फोटो –टीआरटी)
Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बेलो पंचायत के चामगढ नहर पुल के पास बुधवार को करीब 3 बजे बाइक सवार तीन युवक को पुलिस ने शक के आधार तलाशी लेना शुरू किया तो तलाशी के दौरान एक युवक के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतुस बरामद हुआ।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार गस्ती के दौरान ट्रीपल लोड बाइक सवार की तलाशी के क्रम में मुरलीगंज थाना के कबेला निवासी मनीष कुमार के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतुस बरामद हुआ। वहीँ पुलिस ने अमित कुमार के पास से 50 हजार रुपये रूपया भी बरामद किये। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को बाइक समेत हिरासत में ले लिया और विशेष पूछताछ हेतु तीनो युवक को थाना लाया गया। तीनों युवक एक हीं बाइक से उदाकिशनगंज से मधेपुरा की ओर जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस सक्रियता से युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी लेने हेतु जब मुरलीगंज थानाध्यक्ष संजीव कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी कारणवश उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बहरहाल तीनों युवक फिलहाल पुलिस हिरासत में है जहाँ उससे पूछताछ जारी है।  


Spread the news
Sark International School