मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच, कार्यकारीणी की बैठक

टीआरटी तस्वीर
Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित श्याम प्रिया सदन में भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के कार्यकारीणी की बैठक विचार मंच के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती को भव्य रूप से मनाने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो श्यामल किशोर यादव ने कहा कि आगामी जयंती समारोह व्यापक होने के साथ साथ कई मायनों में खास भी होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भूपेंद्र नारायण मंडल स्मृति ग्रन्थ खंड दो के अन्तर्गत सदन में भूपेंद्र नारायण मंडल का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए मंच के सचिव प्रो आलोक कुमार ने कहा कि प्रकाशन से पहले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कई दौर में संपादक मंडल द्वारा प्रूफ रीडिंग को अंजाम देकर  हर स्तर पर पुस्तक को श्रेष्ठ रूप देने का प्रयास किया गया है। लोकार्पण के लिए प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव और प्रख्यात राजनैतिक विचारक योगेंद्र यादव को आमन्त्रित करने पर सहमति बनी। साथ ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि आगामी जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर सचिव द्वारा पुस्तक की फाइनल प्रति उपस्थित सदस्यों के बीच अवलोकन के लिए प्रस्तुत कि गई।

बैठक में  कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व प्रतिकुलपति प्रो केके मंडल, प्रो सच्चिदानंद यादव, प्रो शचींद्र, डा अरुण कुमार, परमेश्वरी यादव, ई महेंद्र, हर्षवर्धन सिंह राठौर, विकाश, आंनद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School