बिहार : 20 करोड़ से अधिक, सोना लूटकांड के शातिर अपराधी का फुटेज जारी

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : बीते दिन बिहार के हाजीपुर शहर स्थित मुथूट फाइनेंस में 55 किलो सोना की हुई लूट मामले के शामिल शातिर अपराधियों को चिह्नित किया गया है। जोनल आईजी गणेश कुमार ने सीसीटीवी फुटेज में कैद लूटेरों की तश्वीर को जारी किया है। वहीं पुलिस को इन शातिर लुटेरों की जानकारी देने वालों को इनाम भी दने की घोषणा की गई है साथ ही इस सूचना को गोपनीय रखा जाएगा ।

मुज़फ़्फ़रपुर के जोनल आईजी गणेश कुमार लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सूचित करें।

जोनल आईजी द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज

सनद रहे कि बिहार वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया  था। छ: से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। 

जोनल आईजी द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज

अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की। हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये। 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की। सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

गार्ड रवींद्र कुमार के अनुसार करीब 12.30 बजे एक ग्राहक आया। शाखा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होता है। गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो ग्राहक रूप में आया अपराधी उलझ पड़ा और गार्ड की गर्दन पकड़ ली और पीटते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया। तभी आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे घुस गए। यहां मौजूद दूसरे गार्ड रामस्वारथ राय और दो ग्राहकों को मारपीट कर कब्जे में कर लिया। इसके बाद शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार और कर्मचारी सोनू कुमार के हाथ बांध दिए और सभी के मोबाइल छीन लिए। 

हथियार के बल पर लुटेरे शाखा प्रबंधक को स्ट्रांग रूम ले गए और 55 किलो 700 ग्राम सोना झोलों में भरकर आराम से फरार हो गए। कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी का मोबाइल बच गया था। अपराधियों के फरार होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। 


Spread the news
Sark International School