
स्थानीय संपादक
पटना/बिहार : कल मुंबई में स्थित एक स्टूडियो में निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म “चौखट” का हुआ भव्य मुहूर्त।
प्रदीप आर शर्मा जी ने एडिफ्लोर टीम को बताया की हमारी फिल्म “चौखट” जिसका आज मुहूर्त हुआ है बहुत अच्छी पारिवारिक कहानी पर आधारित है जो हमारे भोजपुरी संस्कारो और हमारी भोजपुरी सभ्यता से जुडी हुई है।
