सहरसा : क्रिकेट खिलाड़ी की मौत से गांव में शोक की लहर, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : क्षेत्रीय युवा क्रिकेट क्लब सत्तरकटैया टीम के कैप्टन मुकेश सोनी की कैंसर बीमारी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मुकेश सोनी की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है।

मालुम हो कि करीब पांच माह पूर्व मुकेश सोनी को कैंसर बीमारी हो गई थी। जिसका इलाज मुम्बई के निजी अस्पताल के द्वारा लम्बे से किया जा रहा था। लेकिन अक्टूबर माह में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली गई जिसके बाद डॉक्टर ने मुकेश सोनी को अस्पताल से डिचार्च कर दिया। बीमार अवस्था में ही परिजन ने मुकेश को लेकर वापस गांव लौट आए। जहाँ गुरुवार के दिन मुकेश ने अपने पैतृक आवास पर दम तोड़ दिया।

मुकेश सोनी के सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने मुख्यअग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। क्षेत्रीय क्रिकेट मैच की दुनियां में अपनी पहचान बनाने वाले तीस वर्षीय मुकेश सोनी की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मुकेश सोनी सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर गांव के वार्ड नं-08 निवासी का नारायण सोनी का एकलौता पुत्र था।जोकि क्षेत्रीय युवा क्रिकेट क्लब सत्तरकटैया टीम का करीब पंद्रह वर्षों से कैप्टन बना हुआ था। मुकेश सोनी अपनी टीम के साथ कई जगह मैच खेले और जीते भी जिसके एवज मुकेश सोनी को अच्छे कप्तानी को लेकर उन्हें गोल्ड मैडल से नवाजा गया। जिसके बाद क्षेत्रीय युवा क्रिकेट क्लब सत्तरकटैया टीम उनकी कप्तानी का सिलसिला चलता रहा है और पूरे टीम में उनका भूमिका भी जबरदस्त देखने को मिलता रहा।

क्षेत्रीय युवा क्रिकेट क्लब टीम के कैप्टन की मौत की खबर जंगल में लगे आग तरह फैल गई। जिसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने उनके घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त किया। इसके अलावे सत्तर पंचायत के मुखिया विजय लक्ष्मी, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, समाज सेवी बेचन यादव, शत्रुघन यादव, कमलेश्वर यादव सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, पूर्व वार्ड सदस्य विनोद सोनी, मुकेश चौपाल, अरुण कुमार, समाजसेवी रजनीश कुमार, गोलू कुमार, अरुण कुमार, मो. मुबारक, मो. रब्बान, मो. शौकत आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।


Spread the news