मधेपुरा : अचानक लगी आग से 18 घर सहित कई मवेशी जलकर राख  

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

 कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार :  कुमारखंड प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित वार्ड नं एक पोखरिया जिला परिषद टोला में बुधवार को देर शाम अचानक आग लगने से करीब 16 परिवार के 18 घर, तीन मवेशी दस बकरी सहित लाखो का सामान जल कर पूरी तरह राख हो गया, ग्रामीणों द्वारा किसी तरह चापाकल व पम्पी सेट के सहारे आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं एक निवासी मो.जसीम, मो.आशिक, मो.गफूर, मो.दुखा, मो. मुस्ताक, मो.इजहार, मो.इसरफिल, इरशादद, जहिना खातून, एजाज, सोहराब, हिकाउल सहित करीब 18 घर, मवेशी सहित लाखों का सामन  जल कर राख हो गया। मो.गफूर व मसोमात ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पम्पी सेट व चापाकल के सहारे आग पर काबू पाया गया । मो.जसीम के दो बच्चे घर मे सो रहे थे बच्चे का पता नही चला है। परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे सीओ जय प्रकाश रॉय ने बताया तत्काल सभी अग्नि पीड़ित परिवार के लिए कम्बल की व्यवस्था करवाया जायेगा। हल्का कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट मिलते ही अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा ।

मौके पर मो.अजीम मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र मुखिया,उप मुखिया प्रतिनिधि नोशेर आलम,थाना अध्यक्ष रवीश कुमार रंजन शहनवाज आलम जहिम आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School