उदाकिशुनगंजमधेपुरा/बिहार : महर्षि मेंही संतमत सत्संग का 34वां वार्षिक अधिवेशन शाहजादपुर पंचायत के बखरी ग्राम में 28 एवं 29 नवंबर को होने जा रहा है। सन्तमत सत्संग कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामावतार शर्मा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सरपंच विद्याकर शर्मा, स्थानीय विनय बाबा, दुखहरण बाबा, परमानंद बाबा, प्रमोद बाबा सहित अन्य ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रस्तावित सत्संग स्थल पर सम्पूर्ण विधि पूर्वक और कर्तव्य निष्ठा के साथ ध्वजारोहण कार्य आपसी सहयोग से सम्पन्न कराया।
वहीं ध्वजारोहण से पूर्व लोगों के अधीक से अधिक सहभागिता के लिए सभी आयोजन कमिटी के सदस्य व ग्रामीणों ने सफल कार्यक्रम के लिए प्रभातफेरी निकालकर इलाकेभर का भ्रमण करते हुए आमजनों के जागरूकता को लेकर प्रयास किया।
इस दौरान आयोजन कमिटी के अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने बताया कि महर्षि मेंही आश्रम मनियारपुर भागलपुर से स्वामी चतुरानन्द जी महाराज, स्वामी योगानन्द जी महाराज, स्वामी वेदानन्द जी महाराज समेत अन्य साधु महात्माओं द्वारा प्रवचन व योगाभ्यास कराया जा सकेगा।