सुपौल : बेश कीमती मूर्ति चोर, अंतर्प्रांतीय नेटवर्क का खुलासा, पांच को भेजा जेल  

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र सहित सीमावर्ती जिला अररिया में वर्षो से चल रहे सोने की बिस्किट की तस्करी एवं सोने-चांदी एवं अष्टधातु की मूर्ति चोरी का भंडा फोड़ छातापुर पुलिस ने किया है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस तस्करी जुड़े गैंगस्टर के द्वारा अंतरराज्य तस्करों के मिलीभगत से चोरी छिपे इस गोरखधंधे को वर्षो से चलाता आ रहा था, इस मामले का उदभेदन तब हुआ जब सोमवार की देर शाम हरियाणा के रहने वाले अजित कुमार यादव एवं उनके साथ मे सोमवीर सिंह, अररिया जिला के शहवाज और इम्तियाज थाना पर पहुंचकर थानाध्यक्ष श्री यादव को बताया कि हमलोग हरियाणा से चलकर यहां पुरानी बस खरीदने आए थे, इसी दौरान डहरिया पंचायत के रानीपट्टी बैतरणी नहर के समीप पूर्व से बैठे कुणाल उर्फ कुलानंद बहरदार के अलावे अन्य लोग बैठा हुआ था, और उनलोगों ने हथियार का भय दिखाकर पांच लाख रुपया लूट लिया, थानाध्यक्ष श्री कुमार को इनलोगो के बातो पर शक होने लगा और सभी लोगो तत्काल हाजत में बंद कर दिया, देर रात इनलोगो से सख्ती से पूछताछ के दौरान मामला में वही से नया मोड़ लिया, और यह मामला बदलकर सोने की बिस्किट एवं चोरी की मूर्ति से जुड़ा मिला। उसके बाद थानाध्यक्ष ने हरकत में आकर पकड़ाए गए लोगो के निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी कर थाना क्षेत्र के घिवहा पंचायत वार्ड नम्बर दो के निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के पुत्र जयकिशोर यादव के घर से छापेमारी के दौरान तीन मूर्ति जिसमे गणेश, लक्ष्मी और कृष्ण भगवान का मूर्ति के अलावे एक सोने जैसा बिस्किट का सील्ड, दो चांदी का बाला, पांच चांदी का लॉकेट सहित एक लाख एक हजार रुपया नगद बरामद हुआ। साथ ही इस कांडों के आरोपी जयकिशोर को भी मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं जयकिशोर के निशानदेही पर छातापुर वार्ड नम्बर 13 निवासी रंजीत प्रसाद सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार सिंह के घर पर भी छापेमारी कर कृष्णा सिंह को और घटना में प्रयोग लाइ गई बाइक के साथ गिरफ्तार थाना लाया, तलाशी के दौरान उसके पर्स से 17 हजार रुपया नगद बरामद हुई। उसके बाद कृष्णा सिंह के निशानदेही पर अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी हरिलाल बहरदार के पुत्र कुणाल बहरदार के घर पर भी मंगलवार की रात छापेमारी की गई लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। उसके बाद राणीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ निवासी नौशाद शाह के घर पर भी छापेमारी किया गया लेकिन पुलिस को वहां कोई सफलता नही हासिल हुई ।

बुधवार को अहले सुबह से हीं पुलिस फरार इन दोनों अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु खाख छनती रही लेकिन दोनों अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

घटना को लेकर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि यह घटना छोटी नहीं है, शीघ्र ही इस घटना में और सुराग मिलने की सम्भावना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में प्रयोग की गई दो कार में से एक कार डब्लू बी 060134 नम्बर को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं एक यूपी का रहने वाला मुख्य सरगना विक्की सिंह एक कार लेकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने यह भी बताया कि यह लोगो, सोशल मीडिया के माध्यम से सोने का बिस्किट का नमूना दिखाकर कम कीमत में चोरी के आभूषण को बिस्किट बनाकर बेचा करता था। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 288/19 दर्ज कर मामले में संलिप्त अररिया जिला निवासी सरगना शहवाज, इम्तियाज छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया निवासी जयकिशोर यादव, छातापुर निवासी कृष्णा कुमार सिंह, अररिया जिला निवासी दरवेश कुमार नाई को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य तीन नामजद फरार है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Spread the news
Sark International School